top of page
Meri Soch
November 2016
माँ
Maa
चारों ओर नज़र तुम आती,
ममता भरी छाँव मुझको भाती,
पवित्र है तेरी आत्मा माँ,
मेरे लिए तू ही मेरा परमात्मा माँ |
धूप में ढाल बन जाती हो,
बहते आँसू रुमाल बन जाती हो,
देखूँ जब भी मैं तेरी ओर,
दिल में ओर उतर जाती हो |
जब मैं छोटा बच्चा था,
तेरी ऊँगली पकड़ कर चलता था,
तुम जो होती संग मेरे,
फिर न किसी से डरता था |
गलती जब मैं करता था,
तुम डाँट गले लगाती थी,
इसी प्यार के लिए तुम्हारे माँ,
मैं जान बूझ गलती करता माँ |
तुझसे रिश्ता तोड़कर,
किसने है सुख पाया,
क्षमा करना मुझको माँ,
अगर हो दिल दुखाया |
तुझ बिन मैं रह नहीं सकता,
दुःख तेरा मैं सह नहीं सकता,
एक ही दुआ मेरी रब्ब से माँ,
जिए हज़ारों साल तू माँ |
bottom of page